logo

किशनगढ़ बफर के कर्री में चल रहे टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर मझगंवा टीम का कब्जा

फील्ड डायरेक्टर ने दी विजेता ट्राफी

छतरपुर। एमपी ।पन्ना टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र किशनगढ़ के कर्री गांव के जंगल मे चल रहे टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मझगंवा टीम ने राईपुरा को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा कर लिया
निर्धारित 16 ओवर के फाइनल मैच में राईपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन का स्कोर खड़ा किया,जबाब में मझगंवा की टीम ने महज 9 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज की।
समापन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व ब्रजेन्द्र झा ने विजेता टीम को ट्राफी और विजेता राशि प्रदान की।
अधीक्षक केन घड़ियाल राजवेंद्र मिश्रा, वनपरिक्षेञ अधिकारी अरविंद केन ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया।
खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए अधिकारियों ने सभी से खेल भावना के साथ खेलते रहने की अपील करते हुए इस तरह के आयोजन होते रहने का ग्रामीणों को भरोसा दिया
अधीक्षक राजवेंद्र मिश्रा ने बताया कि वन्य क्षेत्र में वन विभाग और ग्रामीणों के बीच अच्छे सबंध स्थापित करने,कम्युनिटी तालमेल बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक है ताकि लोग वन विभाग के कर्मचारियों से जुड़कर उनकी मदद करे और पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बने।

75
8230 views